संगीत साधना हैं, शांति अरु आनंद हैं
समन क्रोध कलेश है, प्रेम परमानन्द है!!
संगीत नही वह पतन कारक
जो काम जनित आवेश दे
संगीत वह जो आत्म-बल दे
देश भक्ति का आदेश दे
वह नृत्य क्या शालीन नहि जो
रस भाव भूमि न भक्ति दे
उर्जा न दे, जीवन कि "शैलज"
न कुछ कर गुजरने कि शक्ति दे
संगीत साधना हैं, शांति अरु आनंद हैं
समन क्रोध कलेश है, प्रेम परमानन्द है!!
समन क्रोध कलेश है, प्रेम परमानन्द है!!
संगीत नही वह पतन कारक
जो काम जनित आवेश दे
संगीत वह जो आत्म-बल दे
देश भक्ति का आदेश दे
वह नृत्य क्या शालीन नहि जो
रस भाव भूमि न भक्ति दे
उर्जा न दे, जीवन कि "शैलज"
न कुछ कर गुजरने कि शक्ति दे
संगीत साधना हैं, शांति अरु आनंद हैं
समन क्रोध कलेश है, प्रेम परमानन्द है!!
No comments:
Post a Comment